चाईबासा, जनवरी 1 -- चाईबासा, संवाददाता। नया साल का जश्न मनाने के लिए जिले में पूरी तैयारी की जा चुकी है। साल 2026 के स्वागत में बुधवार से ही लोग लगे रहे। चाईबासा के पिकनिक स्पॉट कुजु नदी तट, लुपुंगुटु झरना, तांतनगर के संगम समेत अन्य जगह कई लोग परिवार संग पिकनिक मनाते हैं। टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्र साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को तांतनगर के सेरेंगबिल खरकई नदी तट पिकनिक का आयोजन कर जमकर लुत्फ उठाया। हर साल की तरह इस बार भी टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्रों ने अपने वार्षिक पिकनिक का आयोजन किया। इस अवसर पर टाटा कॉलेज जनरल हॉस्टल के छात्रों ने पुराना साल विदाई और नए साल के स्वागत की खुशी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई और डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। पिकनिक कार्यक्रम में दिन की शुरुआत लाजवाब पकवानों और नाश्ते के साथ हुई, जिसमें विभि...