नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- इस साल के सबसे चर्चित आईपीओ में से एक टाटा कैपिटल का Rs.15,512 करोड़ का आईपीओ आज 13 अक्टूबर, 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो रहा है। ईटी के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत फिलहाल मामूली हैं। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शून्य हो गया है, जिससे संकेत मिलता है कि शेयर अपने इश्यू प्राइस Rs.326 प्रति शेयर के आसपास ही लिस्ट हो सकता है।आईपीओ की 5 मुख्य बातेंआईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल मिलाकर 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ। अलग-अलग वर्गों में रुझान अलग-अलग देखने को मिले: 2. संस्थागत निवेशक (QIB): इनके हिस्से का 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो सबसे अधिक था। 3. गैर-संस्थागत निवेशक (NII): इन्होंने अपने हिस्से को 1.98 गुना सब्सक्राइब किया। 4. छोटे निवेशक (Retail): इन्होंने थोड़ी सतर्कता दिखाई और उन...