नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- देश के शेयर बाजार में आईपीओ की धूम अक्टूबर में भी जारी रहेगी। इस माह कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आएंगे, जिनके जरिए पांच अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाने की उम्मीद की जा रही है। यह आंकड़ा इस साल आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि से अधिक होगा। निवेशकों की निगाहें सबसे अधिक टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ पर टिकी हैं, जिनका कुल मूल्य 27 हजार करोड़ रुपये है। इस साल अब तक सबसे बड़ा आईपीओ 15,512 करोड़ रुपये का टाटा कैपिटल का आईपीओ है। यह छह अक्टूबर को सबस्क्रिप्शन के लिए खुलेगा और आठ अक्टूबर को बंद होगा। इनमें 26.58 करोड़ शेयरों बिक्री होगी।शेयर 13 अक्टूबर को लिस्ट होगा इसके ठीक बाद, दक्षिण कोरिया के एलजी समूह की भारतीय शाखा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7-9 अक्टूबर तक अपना 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ अभिदान के लिए ख...