नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Tata Capital ipo: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की क्लोजिंग हो गई। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 15,512 करोड़ रुपये के आईपीओ में 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 65,12,29,590 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन के बराबर है। इस इश्यू को सभी निवेशक श्रेणियों में फुल सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। बता दें कि टाटा कैपिटल का आईपीओ इस वर्ष का सबसे बड़ा इश्यू है।किस हिस्से में कितना सब्सक्रिप्शन पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए कोटा को 3.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 1.98 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि ...