जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। मालगाड़ियों के ट्रेन मैनेजरों को ग्रुप के अनुसार टाटानगर से सीनी लॉबी के कांड्रा स्टेशन जाकर ड्यूटी ज्वाइन करनी पड़ रही है। इस व्यवस्था को लेकर टाटानगर के ट्रेन मैनेजरों में आक्रोश है। मामले को लेकर चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कांड्रा स्टेशन पर ट्रेन मैनेजरों के बैठने और सामान रखने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा हर ड्यूटी में 10 से 12 घंटे का समय भी बेकार जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को भारी परेशानी हो रही है। वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक ने मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा को आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा और इस तरह की ड्यूटी व्यवस्था को बंद किया जाएगा। जानकारों के अ...