नई दिल्ली, जुलाई 26 -- देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जुलाई महीने के दौरान अपने अलग-अलग मॉडल पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई टाटा कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि जुलाई, 2025 के दौरान टाटा के 5 कारों पर 50,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। यह छूट 1,40,000 रुपये तक जाती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिस्काउंट की डिटेल्स के बारे में विस्तार से।यहां मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट बता दें कि टाटा मोटर्स इस दौरान अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज रेसर के MY 2024 पर अधिकतम 1,40,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसके अलावा, इस दौरान MY 2024 टाटा सफारी पर भी ग्राहकों को 75,000 रुपये का डिस्काउंट...