नई दिल्ली, जुलाई 5 -- टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पावरफुल और फ्लैगशिफ हैरियर EV का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने पुणे प्लांट से इसकी पहली यूनिट को रोलआउट किया है। इससे पहले कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी। हैरियर EV की एक्स-शोरूम कीमतें 21.49 लाख से 30.23 लाख रुपए तक हैं। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है। बता दें कि भारत NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32/32 स्कोर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 45/49 स्कोर किया।टाटा हैरियर EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक...