नई दिल्ली, अगस्त 10 -- टाटा मोटर्स अगस्त, 2025 के दौरान अपने अलग-अलग मॉडलों पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में कंपनी की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) भी सस्ते में मिल रही है। बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी खरीदने पर ग्राहक इस दौरान अधिकतम 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि नेक्सन ईवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक मॉडल भी है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।कुछ ऐसा है नेक्सन ईवी का पावरट्रेन टाटा नेक्सन EV में पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला बैट्री पैक 30kWh से लैस है जो 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक ...