नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नवरात्रि का त्यौहार अब खत्म हो चुका है। हालांकि, कई कंपनियों ने अपने डिस्काउंट को इस महीने भी बनाए रखा है। इसमें टाटा मोटर्स का नाम भी शामिल है। दरअसल, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कारों पर अक्टूबर में धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इन्हें खरीदना और भी आसान हो गया है। कंपनी के लिए सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली नेक्सन भी इस लिस्ट में शामिल है। दरअसल, कंपनी नेक्सन EV पर 30,000 रुपए के बेनिफिट दे रही है। जिसके बाद इस कार की नई एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में नंबर-1 कंपनी है। टाटा नेक्सन EV अब आठ ट्रिम में उपलब्ध है, जिनमें से कुछ केवल एक स्पेसिफिक बैटरी पैक ऑप्शन के लिए हैं, जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के कुल 10 वैरिएंट हैं। नेक्सन ईवी...