नई दिल्ली, जून 10 -- टाटा की कारों को भारतीय मार्केट में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मई, 2025 में टाटा नेक्सन और पंच को 13,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। हालांकि, इसी दौरान लास्ट पोजीशन पर रही टाटा हैरियर (Tata Harrier) को निराशा हाथ लगी। टाटा हैरियर को इस दौरान सिर्फ 894 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान हैरियर की बिक्री में 44.98 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2024 में यह आंकड़ा 1,625 यूनिट था। आइए एक नजर डालते हैं टाटा हैरियर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर। यह भी पढ़ें- 3,000 गाड़ियों से भरी शिप में लगी भीषण आग, 750 इलेक्ट्रिक कारें जलकर स्वाहा!एसयूवी में है पैनोरमिक सनरूफ टाटा हैरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुल...