नई दिल्ली, अगस्त 25 -- टाटा डिजिटल जल्द ही सजित शिवानंदन (Sajith Sivanandan) को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने वाली है। वह वर्तमान में जियो मोबाइल डिजिटल सर्विसेज के प्रेसिडेंट हैं और आने वाले हफ्तों में टाटा सन्स के इस डिजिटल आर्म की कमान संभालेंगे।नए CEO का अनुभव शिवानंदन पहले गूगल के एक टॉप एक्जीक्यूटिव थे, जहां उन्होंने भारत और एशिया-पैसिफिक में कंपनी के पेमेंट्स और 'Next Billion Users' इनिशिएटिव का नेतृत्व किया था। उन्हें कंज्यूमर इंटरनेट बिजनेस को बढ़ाने का गहरा अनुभव है।क्यों हो रहा बदलाव द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक यह बदलाव तब हो रहा है जब इस साल की शुरुआत में कंपनी के पिछले सीईओ, नवीन ताहिलियानी ने अपना पद छोड़ दिया था। इसके बाद से टाटा डिजिटल अपनी लीडरशिप और स्ट्रेटजी में बड़े बदलाव कर रही है। खबरों के मुताब...