नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आज यानी बुधवार सुबह 4% से अधिक की तेजी देखी गई, जब कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही का मजबूत बिजनेस अपडेट जारी किया। टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.40% तक उछलकर Rs.3,567.00 प्रति शेयर तक पहुंच गए। जुलाई से सितंबर 2025 के दौरान टाइटन के कंज्यूमर बिजनेस में सालाना आधार पर 20% की वृद्धि दर्ज की गई। इस अवधि में कंपनी ने 55 नए स्टोर (नेट) जोड़े, जिससे टाइटन का कुल रिटेल नेटवर्क 3,377 स्टोर तक पहुंच गया।आभूषण, घड़ियों और आईकेयर का प्रदर्शन कंपनी के घरेलू आभूषण कारोबार में 19% सालाना वृद्धि हुई। वहीं, घड़ियों के घरेलू कारोबार में 12% वृद्धि हुई, जिसे एनालॉग सेगमेंट के 17% की बढ़त ने आगे बढ़ाया। आईकेयर सेगमेंट में घरेलू कारोबार 9% बढ़ा, जिसका श्रेय अंतरराष्ट्रीय ...