नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Tata Group: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) के शेयरों में आज 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कमजोर तिमाही नतीजों से निवेशक काफी निराश दिखाई दे रहे हैं। ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी उत्साहित नहीं है। इस टाटा ग्रुप की कंपनी के शेयरों के टारगेट प्राइस में कटौती की गई है।52 वीक लो लेवल लेवल पर पहुंचा ट्रेंट लिमिटेड का शेयर शेयर बाजार में ट्रेंट लिमिटेड के शेयर बीएसई में 4621.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 4298 रुपये के लेवल पर आ गए। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल है। यह भी पढ़ें- लेंसकार्ट के शेयर पहले ही दिन धड़ाम, खराब लिस्टिंग, निवेशकों के उतरे चेहरेप्रॉफिट में 11.45 प्रतिशत का इजाफा ट्रेंट ने दी जानका...