नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर नेक्सन (Nexon) के साथ सेगमेंट में सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है। अपनी दमदार बिल्ड क्वॉलिटी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए मशहूर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को अब ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह सुरक्षा तकनीक पहले केवल नेक्सन ईवी (Nexon EV) में उपलब्ध थी, लेकिन अब यह पेट्रोल नेक्सन (Nexon) के चुनिंदा वैरिएंट में भी आ गई है। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट डील! दिवाली पर इस 7-सीटर पर आई Rs.1.42 लाख की छूटADAS फीचर: सुरक्षा का नया कवच फिलहाल, लेवल-1 ADAS (Level-1 ADAS) की सुविधा केवल पेट्रोल Fearless+ PS DCT/DCA वैरिएंट के साथ उपलब्ध है। इस ADAS वाले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.5...