नई दिल्ली, अगस्त 12 -- ओणम के त्योहार को खास बनाने के लिए टाटा मोटर्स ने केरल में अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 2 लाख तक के डिस्काउंट का ऐलान किया है। यह ऑफर 25 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेगा और इसमें कंपनी के सभी ICE (पेट्रोल/डीजल) और EV (इलेक्ट्रिक) मॉडल शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाऑफर की मुख्य बातें इस त्योहार पर 2 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग बेनिफिट्स मिल रहे हैं। ये ऑफर ICE और EV दोनों सेगमेंट पर लागू है। फाइनेंस ऑप्शन में बैलून स्कीम (Balloon Scheme), स्टेप-अप EMI और लो EMI Plan शामिल हैं। वहीं, EV खरीदारों के लिए 6 महीने की फंडिंग पर एक्सेसरीज, वारंटी और सर्विसिंग का फायदा ...