आदित्यपुर, दिसम्बर 18 -- ग़म्हरिया, संवाददाता। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आईडीटीआर के समीप बुधवार देर रात ट्रेलर की टक्कर से बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी। घटना के बाद चालक चलते ट्रेलर से कूद फरार हो गया। इस दौरान अनियंत्रित ट्रेलर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही बुलेट से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि बुलेट पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मार्ग पर अफरा तफरी मच गयी। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल...