आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- गम्हरिया, संवाददाता। टाटा-कांड्रा मार्ग पर तीन घंटे तक लगे महाजाम में हजारों लोग फंसे रहे। इससे गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को काफी परेशानी हुई। महाजाम में तीन एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला। सरायकेला की ओर से आ रही इस एम्बुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों की स्थिति चिंताजनक बताई गई। शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद लाल बिल्डिंग चौक से लेकर थाना मोड़ तक जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जाम का मुख्य कारण टाटा-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के आसपास अतिक्रमण बताया गया। इस मार्ग के सर्विस रोड के बाद अब मुख्य मार्ग पर भी दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। इस मामले में नगर निगम के प्रशासक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बल्कि सर्विस रोड के दुकानदारों से भी महसूल की वसूली कर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा ...