जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- टाटा कमिंस के कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता को लेकर चालू माह में कर्मचारियों के साथ प्रबंधन और यूनियन की संयुक्त वेज सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यूनियन महामंत्री अविनाश अनुपम के मुताबिक, कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता अप्रैल 2026 से लंबित होगा। यूनियन चाहती है कि समय पर समझौता हो जाए। इसके लिए पहल भी शुरू है। कर्मचारियों से सुझाव इकट्ठा किए गए हैं। अब परंपरा के अनुसार, इस माह वेज पर प्रबंधन और यूनियन का संयुक्त सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में सीमित संख्या में कर्मचारी भी शिरकत करेंगे। सेमिनार में भी आने वाले सुझावों को शामिल किया जाएगा। अविनाश अनुपम ने पूछने पर बताया कि इस माह ही सेमिनार आयोजित करने के बाद सुझावों को समेकित कर चार्टर्ड ऑफ डिमांड (सीओडी) तैयार किया जाएगा। नवंबर में ही चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्र...