जमशेदपुर, जून 8 -- जमशेदपुर।टाटा कमांड एरिया जमशेदपुर में दुकान, मकान, जमीन और फ्लैट्स की रजिस्ट्री प्रक्रिया वर्षों से ठप है, जिससे नागरिकों और व्यापारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने झारखंड सरकार के निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।यह पत्र सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा दिए गए ज्ञापन के आधार पर तैयार किया गया है। चैंबर ने रजिस्ट्री प्रक्रिया के स्थगित होने से व्यापारिक गतिविधियों पर असर, नागरिकों की असुविधा और क्षेत्र में विकास की रुकावट को रेखांकित करते हुए विधायक से हस्तक्षेप की अपील की थी। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि संपत्ति की खरीद-बिक्री ठप होने से नागरिकों में अनिश्चितता का माहौल है। इ...