जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटा ओपन के दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए युवराज संधू ने आठ अंडर 64 का स्कोर बनाकर लीडरबोर्ड में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले और पीजीटीआई सीजन फिनाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन जमशेदपुर के बेलडीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में किया जा रहा है। शुक्रवार को बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले युवराज संधू ने पहले राउंड के 67 के बाद दूसरे राउंड में 64 का कार्ड खेला। कुल 11 अंडर 131 के स्कोर के साथ उन्होंने हाफवे स्टेज पर तीन शॉट की बढ़त बना ली। युवराज ने सात स्थान की छलांग लगाते हुए संयुक्त आठवें स्थान से सीधे शीर्ष स्थान हासिल किया। इस वर्ष पीजीटीआई पर छह खिताब जीत चुके युवराज पहले ही 2025 पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट अपने नाम कर चुके हैं, जिससे अगले साल डीपी वर्ल्ड टूर में उनकी जगह पक...