नई दिल्ली, मई 29 -- टाटा मोटर्स ने हाल में ही अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz Facelift) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को 6.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 11.49 लाख रुपये तक जाती। आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की खासियत के बारे में विस्तार से।यूनिक है कार की डिजाइन नई अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड है जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बम्पर है। वहीं, कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल हैं।धांसू हैं कार के फीचर्स कार के केबिन की बात करें तो अल्ट्र...