जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- टाटानगर स्टेशन पर 10 घंटे पूर्व आरक्षण चार्ट बनाने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई। इससे लोगों को यात्रा का विकल्प चुनने में सहूलियत होगी। दो महीने पूर्व भी बुक वेटिंग टिकट के कंफर्म नहीं होने पर भी लोग दूसरी ट्रेनों में सीट का प्रयास करने के साथ यात्रा के अन्य विकल्प पर विचार कर सकते हैं। दरअसल, रेलवे बोर्ड के यात्री सुविधा निदेशक संजय मनोचा ने 16 दिसंबर को आरक्षण चार्ट बनने के समय में बदलाव का पत्र सभी जोन में भेजा गया था। यह दक्षिण पूर्व जोन के सभी स्टेशनों पर लागू हो गया। इससे कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्र के (चाईबासा, घाटशिला, चाकुलिया व अन्य) स्टेशन के यात्रियों को परेशानी से छूटकारा मिलेगा, जो टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला या खड़गपुर जाकर ट्रेन पर सवार होते हैं। मालूम हो कि, रेलवे में आरक्षण चार्ट 10 घंटे पूर...