जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा टाटानगर स्टेशन चौक पर 8 सितंबर सोमवार को प्रस्तावित धरना को लेकर आरपीएफ सतर्क है। धरना की सूचना चक्रधरपुर और दक्षिण पूर्व जोन तक पहुंच गई। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि, पंचायत क्षेत्र में सफाई, बडौदा घाट पर पुल समेत ग्रामीण और कॉलोनी जलापूर्ति योजना का काम जल्द शुरू करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के साथ धरना आयोजित किया जा रहा है ताकि स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन का ध्यान हजारों लोगों की समस्या की ओर आकृष्ट हो। उन्होंने बताया कि विभिन्न तरह की समस्याओं से बागबेड़ा समेत अन्य पंचायत क्षेत्र की डेढ़ लाख आबादी परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...