जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन से बिहार का किराया शुक्रवार से बढ़ेगा। इससे बिहार के यात्रियों को टिकट मद में 5 से 20 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, जबकि दिल्ली व मुंबई के किराया में 30 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। मालूम हो कि रेलवे ने इससे पहले जुलाई 2025 में भी आरक्षित श्रेणी के किराये में बढ़ोतरी की थी, लेकिन पांच महीने बाद ही 210 किमी के बाद जनरल श्रेणी में भी किराया बढ़ाया है। टाटानगर से झारखंड के रांची, धनबाद सहित अन्य कई स्टेशनों का किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। मालूम हो कि रेलवे में सामान्य श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी श्रेणी का किराया प्रति किमी दो पैसे किराया बढ़ाने का आदेश हुआ था। इधर, टाटानगर में यात्रियों ने कहा कि रेलवे को किराया बढ़ाकर भी ट्रेनों का समय से चलाना चाहिए। कोच की सफाई व ...