जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- टाटानगर रेल थाना में शुक्रवार को वंदे भारत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान थाना के प्रभारी दारोगा जीतराम उरांव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने वंदे भारत गाया। दारोगा के अनुसार, राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया था। इससे 'वंदे मातरम' गायन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...