जमशेदपुर, जनवरी 25 -- जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटानगर रेल क्षेत्र में 17 जगह झंडोत्तोलन (स्टेशन समेत विभिन्न रेलवे कार्यालय जीआरपी और आरपीएफ) की तैयारी है। रेलवे एरिया मैनेजर कार्यालय से लेकर अन्य जगहों के लिए कर्मचारियों ने समय निर्धारित किया है ताकि सभी अधिकारी झंडोत्तोलन समारोह में शामिल हो सके। गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर स्टेशन के पार्किंग परिसर में 100 फीट की ऊंचाई में तिरंगा फहरेगा। झंडोत्तोलन के बाद ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इधर, विभिन्न रेलवे यूनियन और एसोसिएशन कार्यालय में भी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी जाएगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...