जमशेदपुर, जून 16 -- टाटानगर से गुजरने वाली झाड़ग्राम-धनबाद मेमू ट्रेन का परिचालन रेलवे ने फिर 16 और 18 जून को रद्द दिया। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व जोन से टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 21 व 22 जून को बदले मार्ग से चलाने का आदेश हुआ है, जबकि टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन को 16 से 22 मई तक आद्रा स्टेशन तक चलाने का आदेश है। इधर, लाइन ब्लॉक के कारण 21 जून को रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस टाटानगर आने के बजाय कोटशिला, राजाबेड़ा, आद्रा, मिदनापुर व खड़गपुर होकर चलेगी। वहीं, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 20 जून और 23 जून को टाटानगर नहीं आकर सीनी, कांड्रा, चांडिल व आद्रा होकर चलेगी। दूसरी ओर, सिलीघाट टाउन-तांब्रम एक्सप्रेस 20 जून और न्यू तिनसुकिया-तांब्रम एक्सप्रेस 23 जून को टाटानगर के बजाय जयचंडीपहाड़ से आद्रा, मिदनापुर व हिजली के रास्त...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.