जमशेदपुर, जनवरी 10 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट तक 2.850 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 17 लाख 51 हजार 900 रुपये की स्वीकृति मिली है। यह सड़क टाटानगर रेलवे स्टेशन से जमशेदपुर-हाता मार्ग होते हुए घनी आबादी वाले बागबेड़ा कॉलोनी से गुजरकर बड़ौदा घाट को जोड़ती है। वर्तमान में सड़क जर्जर स्थिति में है, जिससे रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी होती है। इससे लाखों लोगों को लाभ होगा। सड़क निर्माण को लेकर विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं योजना की स्वीकृति प्रदान की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...