छपरा, जनवरी 22 -- छपरा ,हमारे संवाददाता । रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने 18181/18182 टाटानगर-थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का संचालन अब पारंपरिक आईसीएफ रेक के स्थान पर आधुनिक एलएचबी लिंके हॉफमैन बुश रेक से किया जाएगा। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस बदलाव से यात्रियों को न केवल सुरक्षित यात्रा का भरोसा मिलेगा, बल्कि सफर और भी आरामदायक व आधुनिक हो जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार टाटानगर से 27 मार्च को चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस और थावे से 29 मार्च को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस एलएचबी रेक के साथ संचालित की जाएंगी। एलएचबी कोच अपनी उन्नत तकनीक के कारण आईसीएफ कोचों की तुलना में अधिक...