नई दिल्ली, मई 31 -- देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए जून काफी अहम रहने वाला है। इस महीने भी भारत में कई शानदार गाड़ियों लॉन्च होने वाली हैं। इसमें इलेक्ट्रिक से लेकर ICE व्हीकल शामिल हैं। इसमें कई लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं। ऐसे में आप भी अपने लिए नई कार प्लान कर रहे हैं तब आपको एक बार इन नई कारों की लिस्ट को जरूर देखना चाहिए। इसमें मोस्ट अवेटेड टाटा हैरियर EV समेत कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। चलिए फटाफटा एक बार लिस्ट को देखते हैं। 1. टाटा हैरियर EVटाटा मोटर्स की हैरियर EV भारत में 3 जून को दस्तक देगी। जिसे ICE टाटा हैरियर के समान डिजाइन मिलेगा। इसे EV के अनुरूप कुछ बदलावों के साथ उतारा जाएगा, जिसमें पूरी चौड़ाई वाला लाइटबार, वर्टिकल हेडलाइट्स, क्लोज्ड ग्रिल, मेटैलिक फिनिश और वर्टिकल स्लैट्स के साथ नया बंपर और एयरो-स्टाइल एलॉय ...