मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एनडीए का मुंगेर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 13 सितम्बर को शहर के टाउन हॉल में होगा। सम्मेलन की सफलता को लेकर सोमवार को एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं की बैठक मकससपुर स्थित भाजपा कार्यालय में हुई। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल सहित घटक दल के सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुंगेर विधानसभा अन्तर्गत प्रत्येक बूथ से 20 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सम्मेलन में सुनिश्चित करने के लिए घटक दल के सभी नेताओं को जिम्मेवारी दी गई। विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की सफलता को लेकर सदर प्रखंड के शीतलपुर में भी विधायक ने एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...