भभुआ, जून 7 -- नमाज पढ़नेवाले स्थल की कराई गई थी सफाई, पेयजल का किया था प्रबंध शहर में चूना व कीटाणुनाशक दवाओं का नप प्रशासन ने कराया छिड़काव (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले में ईद-उल-अजहा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम सुनील कुमार, एसपी हरिमोहन शुक्ला, एडीएम ओमप्रकाश मंडल, एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार सहित अन्य अधिकारी सक्रिय दिखे। उक्त अधिकारियों को टाउन हाई स्कूल में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते देखा गया। नमाज स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, चूना मार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई थी। नगर परिषद द्वारा सुबह से ही सफाई अभियान चलाया गया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सुबह तड़के ही सभी नमाज स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात कर दिए गए थे। क...