फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल के परिसर में फुटसल किंग्स लीग-स्कूल एडिशन का आयोजन किया। यह टूर्नामेंट प्लेबुक के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न आयु समूहों की स्कूल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अंडर 10,13 और अंडर 15 आयुवर्ग में मुकाबले में कराए गए। प्रत्येक श्रेणी में 16 टीमें थी। खेलों में महिला भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया गया। टूर्नामेंट में लगभग 30 प्रतिशत प्रतिभागी लड़कियों की रही। स्कूल की निदेशक मनोरमा अरोड़ा ने आयोजकों की प्रशंसा की और विजेताओं को बधाई दी। टूर्नामेंट के बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल जीवन में खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस तरह के आयोजन छात्रों को टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास सीखने में मदद करते हैं। एयरपिच ...