महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जो परियोजनाएं तकनीकी वजहों से लंबित हैं उनमें कार्यदायी संस्था प्रशासकीय विभाग के साथ समन्वय करते हुए समाप्ति तिथि में वृद्धि की कार्रवाई करें। जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें इन्वेंट्री प्रेषित कर हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करें। कार्यदायी संस्थाओं को टाइम लाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ने विलंबित परियोजनाओं को लेकर बेहद सख्त रुख का प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील नौतनवा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण में विग...