नई दिल्ली, जनवरी 16 -- इस बात में कोई शक नहीं है कि लोग कपड़े देखकर ही हमारी पर्सनेलिटी जज करते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको महंगे, ब्रांडेड कपड़े ही वियर करने चाहिए, बल्कि कपड़े ऐसे होने चाहिए जो आप पर सूट हों। वेल फिटेड क्लोथ्स हर किसी पर अच्छे लगते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े सिर्फ अनकंफर्टेबल ही नहीं होते बल्कि देखने में काफी चीप भी लग सकते हैं। खासतौर से बॉडी हगिंग ड्रेसेज और सूटों में ये देखने को मिलता है, जब टाइट फिटिंग की वजह से बॉडी की सारी डिटेल्स नजर आने लगती हैं। इमेज कोच गुरप्रीत कौर कहती हैं कि अगर आप टाइट फिटिंग के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, तो सबसे पहले इन 4 बातों को जरूर नोट कर लें। ताकि आपका लुक चीप नहीं बल्कि क्लासी और स्टाइलिश लगे।पहनने से पहले फाइनल फिट चेक जरूर करें कोई भी टाइट ड्रेस या सूट पहनकर बाहर ...