नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- टाइटैनिक जहाज की सबसे महंगी और यादगार चीज अब तक बिक गई। अमेरिकी अरबपति इसिडोर स्ट्रॉस की 18 कैरेट सोने की पॉकेट वॉच 2.3 मिलियन डॉलर (लगभग 19.4 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई। यह घड़ी 15 अप्रैल 1912 को रात 2:20 बजे ठीक उसी समय रुक गई थी, जब टाइटैनिक डूब रहा था। इंग्लैंड के विल्टशायर में हेनरी एल्ड्रिज एंड सन नीलामी घर ने यह रिकॉर्ड कायम किया। यह भी पढ़ें- भारतीय झंडा फाड़ा, मार डालो के नारे;कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर की नापाक हरकत 67 वर्षीय इसिडोर स्ट्रॉस और उनकी पत्नी इडा फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहे थे। जहाज के डूबते समय जब लाइफबोट आई तो इसिडोर ने महिलाओं और बच्चों को पहले जाने दिया। इडा ने पति को अकेला छोड़ने से इनकार कर दिया और कहा, 'हम इतने साल साथ जीए, साथ मरेंगे।' दोनों ने डूबते जहाज पर एक-दूसरे का हाथ थामा...