विकासनगर, जून 6 -- क्षेत्रीय विकास निगरानी समिति द्वारा पर्यटन स्थल टाइगर फॉल के ऊपर विभिन्न प्रजाति के 17 पेड़ों के काटे जाने और कई निर्माण कार्यों के लिए भूमि को समतल किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन समिति की ओर से जिलाधिकारी को प्रेषित कर टाइगर फॉल क्षेत्र की जांच के लिए भू वैज्ञानिकों की कमेटी गठित करने की मांग भी की है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में समिति ने बताया कि बीते 26 मई को टाइगर फॉल के ऊपर पहाड़ी से पेड़ गिरने के कारण एक महिला पर्यटक समेत एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद से झरने में पर्यटकों के नहाने पर रोक लगा दी गई थी। बीती दो जून को जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, वन विभाग की सयुंक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद झरने के ऊपर 17 हरे पेड़ों के पातन की प्रभागीय वन अधिकारी से अनुमति लेकर पेड़...