बहराइच, जून 6 -- रुपईडीहा, संवाददाता। स्थानीय श्री राम जानकी इंटर कालेज के ग्राउंड पर 9 दिनों तक खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार की रात समापन हो गया। मुख्य अतिथियों ने ट्राफी सहित खिलाड़ियों, प्रबंधकों व सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सीमांचल नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता- 2025 का खिताब टाइगर इलेवन मिहींपुरवा ने कड़े मुकाबले में आरसीसी रुपईडीहा को 14 रनों से हराकर जीत लिया। टाइगर इलेवन की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। जवाब में आरसीसी रुपईडीहा की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। इस टीम के आमिर इकबाल ने 35 व अमन अली ने 32 रन बनाए। परंतु इसके बाद टीम तास के पत्तो की तरह ढह गई। फलस्वरूप टाइगर इलेवन ने 14 रनों से जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली। भारत नेपाल के दर्शकों से भरे क्रिकेट मैदान में दर्शक र...