बस्ती, सितम्बर 16 -- कलवारी। थानाक्षेत्र अन्तर्गत कलवारी टांडा पुल पर रविवार की रात एक युवक संदिग्ध हाल में लापता हो गया। नगर थानाक्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी 28 वर्षीय मनीष कुमार रविवार की रात घर से बाइक लेकर निकला था। कुछ देर बाद उसने मोबाइल से घर फोन कर बताया कि अब वह घर वापस नहीं आएगा। इसके बाद उसने पुल पर खड़ी बाइक की तस्वीर परिवार को भेजी और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। परिजन तत्काल पुल पर पहुंचे, लेकिन वहां बाइक नहीं दिखी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो बाइक मिल गई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों के बताए तथ्यों के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...