रामपुर, सितम्बर 10 -- धनौरी में मंगलवार को गन्ना विकास सहकारी समिति की बैठक में गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय टांडा-दढ़ियाल के किसानों की सुविधा के लिए एक नया खाद गोदाम खोलने का रहा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। यह गोदाम सीकमपुर के मैन चौराहे पर स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों को खाद की उपलब्धता में काफी मदद मिलेगी।बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए गन्ना सुरक्षण प्रस्ताव पर गहन चर्चा हुई। बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि पिछले साल की तरह ही संबंधित चीनी मिलों को गन्ना आवंटित किया जाएगा, ताकि किसान समय पर अपनी फसल बेच सकें। समिति के अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 तक के खर्चों का लेखा-जोखा बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।...