अंबेडकर नगर, दिसम्बर 31 -- टांडा। शीत लहर से गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों को बचाने के लिए नि:शुल्क कंबल वितरण का कार्य टांडा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है। टांडा तहसील प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए कुल 2000 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। कंबल वितरण की प्रक्रिया 25 दिसंबर से प्रारंभ की गई थी। इस बीच मंगलवार देर शाम तक 920 कंबल गरीबों में वितरित किए जा चुके हैं। शीत लहरी से बचाव के लिए इस बार कंबल वितरण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक लाभार्थी को कंबल देने के दौरान उसकी फोटो , नाम व पूरे विवरण के साथ मौके से ही आपदा प्रहरी एवं आपदा प्रबंधन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...