बोकारो, मई 28 -- कसमार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय टांगटोना का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। इस विद्यालय के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी बच्चे सफल हुए हैं। 30 बच्चों ने प्रथम स्थान तथा 11 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार महतो ने बताया कि विद्यालय के मनीष कुमार 89.40 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर हुआ है, जबकि 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ सरोज कुमार महतो सेकेंड टॉपर तथा 84.80 प्रतिशत अंकों के साथ लोकेश कुमार महतो थर्ड टॉपर हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार महतो, शिक्षक सुबोध महतो, सदानंद प्रसाद वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, लालकिशोर महतो, सच्चिदानंद पांडेय, कपिलेश्वर महतो, अरुण विजय एक्का, देवधारी महतो, लक्ष्मण महतो, रथु महतो, सरिता देवी ,कुमारी तापोसी और क...