गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में सुबह के समय टहलने निकले युवक से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाले मुकेश सिंह के अनुसार वह 15 दिसंबर की सुबह टहलने के लिए निकले थे। जैसे ही वह पोडियम पार्क के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और भाग निकले। उन्होंने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए भाग निकले। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...