बदायूं, जनवरी 15 -- उझानी। सुबह को टहलने निकले अधेड़ को रेलवे स्टेशन के समीप सांड ने उठाकर पटक दिया। आसपास के लोगों ने पानी फेंककर सांड को हटाया और घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना कादर चौक के गांव नागर निवासी 55 वर्षीय ओमेंद्र सिंह उर्फ दरोगा हाल में स्टेशन के पास बनी नकाशा कॉलोनी में रह रहे हैं। बुधवार को वह टहलने निकले थे। रेलवे स्टेशन के पास सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...