हाथरस, दिसम्बर 28 -- - परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा सादाबाद-हाथरस। सादाबाद के गांव बेदई में सुबह टहलने गए वृद्ध की बंबा में गिरने से मौत हो गई। हाइसे के बाद मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बेदई निवासी 80 वर्षीय इशाक खां पुत्र अल्ला बक्स रविवार की सुबह करीब छह बजे घर से टहलने के लिए निकले। इसी दौरान वह बंबे में गिर गए। यहां पर परिवार के लोग पहुंचे तो उनको मृत अवस्था में पाया। यह देख परिजन शव लेकर घर चले गए। इस बात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस...