छपरा, अगस्त 24 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय खेल मैदान से टहलकर घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, जय हनुमान वस्त्रालय के मालिक संतोष कुमार की मां तारामुनी देवी रोज की तरह रविवार की सुबह टहलने निकली थीं। करीब छह बजे सुबह जब वे टहलकर घर लौट रही थीं तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। पहले उन्होंने बातचीत का बहाना किया और अचानक गले से करीब 20 ग्राम के सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये थी, उसको झपटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मढ़ौरा पुलिस सक्रिय हुई । एसडीपीओ नरेश पासवान व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्द...