पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पूरनपुर। ध्रुव कॉलोनी में हो रहे कटान को देखते हुए फौरी तौर पर बाढ़ खंड के जिम्मेदारों ने अपना काम शुरू कर दिया था। महज एक दिन कटान रोकने के नाम पर टहनियों को डाला गया था। इसके बाद कोई काम नहीं किया गया। जिम्मेदार भी गायब हो गए। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि कटान अभी थमा हुआ है। वहीं श्रीनगर और आजादनगर में भी कटान के हालात सामान्य है। तहसील क्षेत्र के गांव खिरकिया बरगदिया की ध्रुव कॉलोनी में शारदा जबरदस्त ढंग से कटान कर रही थी। जिसके चलते गांव और नदी के बीच महज 10 मीटर की दूरी ही रह गई थी। इससे भयभीत 16 ग्रामीणों ने अपना आशियाना वहीं पर छोड़कर दूसरे गांव में शरण ले ली थी। लगातार मामला सुर्खियों में आने के बाद तीन दिन पहले एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद बाढखंड के लोगों ने अपना काम शुरू ...