नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- सितंबर 2025 में स्कूटर मार्केट ने एक बार फिर जोरदार बढ़त दिखाई। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड भी लगातार मजबूत रही और महीने-दर-महीने (MoM) और साल-दर-साल (YoY) दोनों तरह की ग्रोथ देखने को मिली। दोपहिया वाहनों की बिक्री इस महीने जोरदार रही। मोटरसाइकिल की बिक्री में केवल 6.99% YoY बढ़ोतरी हुई, जबकि स्कूटर की बिक्री 9.12% बढ़कर 6,44,976 यूनिट्स तक पहुंच गई। इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) और TVS जुपिटर (TVS Jupiter) जैसे स्कूटर टॉप पर रहे। दोनों ने मिलकर 59% मार्केट शेयर कब्जा कर लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींटॉप 10 स्कूटर - सितंबर 2025 1- होंडा एक्टिवा (Honda Activa) होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की...