सोनभद्र, जुलाई 11 -- दुद्धी। स्थानीय ब्लाक के हीराचक गांव में कनहर नदी के किनारे टसर रेशम फार्म की भूमि पर यात्री शेड का निर्माण चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों ने रेशम विभाग की जमीन पर कनहर नदी किनारे यात्री सेड निर्माण को लेकर सवाल उठाया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का तर्क हैं कि वहां श्मशान घाट हैं, जहां कई गाँव के लोग अंतिम संस्कार करते हैं। वहां बारिश और धूप से बचने का कोई साधन नही हैं। इसलिए यात्री सेड बन जाने से सहूलियत होगी। राजकीय टसर रेशम विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि यात्री सेड निर्माण की नाप-जोख होते समय ही मना करने की कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ लोग निर्माण को लेकर आमादा हैं और मारपीट पर भी उतारू हो जा रहें हैं। इसलिए पत्...