वाराणसी, सितम्बर 14 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट रविवार दोपहर बिना टिकट के प्रवेश करने की जिद पर अड़े एक व्यक्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया। सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। शाम को फूलपुर थाने से उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। गम्भीरपुर (आजमगढ़) थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी 40 वर्षीय राम नवल रविवार दोपहर एयरपोर्ट परिसर में पहुंचा। वह टर्मिनल भवन में प्रवेश करने की जिद करने लगा। सीआईएसएफ के जवानों की जांच में उसके पास टिकट न मिलने पर उसे हिरासत में लेकर बाबतपुर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया गया। चौकी प्रभारी बाबतपुर सत्यजीत राय ने बताया कि रामनवल के बताए पते पर सम्पर्क कर परिजनों को जानकारी दी गई। परिजन उसे लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...